मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। सरवाड़ थाना अन्तर्गत
ग्राम गोयला मे शनिवार की देर रात्रि के समय घर मे घुसकर नाबालिग़ युवती क़ा जबरन अपहरण कर आरोपी द्वारा अपने जीजा के मकान मे ले जाकर युवती के साथ जबरन दुराचार करने क़ा मामला प्रकाश मे आया है वही पीड़िता के पिता द्वारा रविवार को सरवाड़ स्थित पुलिस थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट प्रस्तुत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की l जानकारी के अनुसार प्रस्तुत रिपोर्ट मे पीड़िता के पिता ने सरवाड़ स्थित पुलिस थाने मे एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया की शनिवार की रात्रि के समय उसकी नाबालिग़ पुत्री खाना खाकर घर के अंदर सो रही थी ओर मेरा मोबाइल भी नाबालिग लड़की के पास ही था l रात्रि के समय वह समय देखने के लिए मोबाइल लेने गया तो वहा पर उसकी लड़की नहीं मिली ओर उसके बाद प्रार्थी ओर उसके परिवार ने नाबालिग़ लड़की को गांव मे तलाश किया लेकिन उसका कही पर भी पता नहीं चला l प्रस्तुत रिपोर्ट मे प्रार्थी ने बताया की आज रविवार को सुबह नो बजे आरोपी के जीजा प्रार्थी की पुत्री को अपनी स्कार्पियो गाडी मे बैठाकर ग्राम गोयला स्थित मेरे घर पर लेकर आया l इसके पश्चात नाबालिग़ पुत्री ने रोते हुए प्रार्थी को बताया की दिनाक 13 सितंबर की रात्रि के लगभग एक बजे वह पेशाब करने के लिए कमरे से बाहर निकली तब घर के बाहर लगी फाटक के पास खडे आरोपी मुकेश पुत्र छीतर बलाई निवासी ग्राम चाचियावास हाल निवास ग्राम गोयला घर के अंदर घुस गया ओर उसने मेरा जबरन अपहरण कर मुझे उठाकर आरोपी अपने जीजा के मकान मे स्थित कमरे के अंदर ले गया ओर आरोपी ने कमरे के अंदर उसके साथ जबरन दुराचार किया ओर इसके बाद आरोपी ने नाबालिग़ युवती को धमकी दीं की यदि तूने इस बारे मे तेरे घर वालो को बताया तो मे तुझे जान से मार दूंगा ओर आरोपी ने उसके पिता के मोबाइल को भी छीन लिया l उक्त धमकी के बाद आरोपी रात्रि के समय ही नाबालिग़ युवती को जबरन पल्सर बाइक पर बैठाकर ग्राम चाचियावास ले जाकर एक कमरे मे ले गया l प्रस्तुत रिपोर्ट मे प्रार्थी ने बताया की आरोपी मुकेश द्वारा नाबालिग़ युवती के दुराचार करवाने मे उसके जीजा सुरेन्द्र क़ा भी हाथ है l प्रस्तुत रिपोर्ट मे आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता क़ा मेडिकल करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की वही उक्त घटना के बाद ग्राम गोयला मे जबरदस्त रोष व्याप्त है l