अजमेर मे ट्रेन के आगे प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, युवक की हुई मौत , युवती को कराया हास्पिटल मे भर्ती

अजमेर मे ट्रेन के आगे प्रेमी युगल ने लगाई छलांग, युवक की हुई मौत , युवती को कराया हास्पिटल मे भर्ती

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर में एक प्रेमी युगल ने सोमवार को इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आग छलांग लगा दी। इस दौरान युवक की मौके पर मौत हो गई। घायल युवती को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उसका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और घटना की जानकारी ली गई। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार मामला लव अफेयर का है। हालांकि परिजनों के अजमेर पहुंचने के बाद पूरा मामला क्लियर हो पाएगा। दरअसल, सोमवार को दोपहर 2:30 बजे के करीब आदर्श नगर रेलवे ट्रैक से गुजर रही इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से सरवाड़ ( खीरिया ) निवासी ओमप्रकाश रेगर (23) पुत्र ब्रह्मा रेगर की मौके पर मौत हो गई। घायल युवती हेमा वैष्णव (19) निवासी गणेशपुरा को जेएलएन हॉस्पिटल में भिजवाया गया। जहां, उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया, आरपीएफ एएसआई अशोक कुमार जाब्ते के साथ हॉस्पिटल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली गई। जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद बालोटिया ने बताया कि ट्रेन के आगे प्रेमी युगल ने कूदकर सुसाइड किया है। हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवती का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की 3 मई 2023 को शादी हो गई है। दोनों के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। परिवार वालों के अजमेर पहुंचने पर पूरा मामला क्लियर हो पाएगा।
हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदे, कीपैड मोबाइल मिला
जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए थे। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस को युवती के पास से कीपैड मोबाइल के साथ ही कुछ ज्वेलरी मिली है। पुलिस ने मोबाइल और ज्वेलरी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment