जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल के सामने से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
शिवेश शुक्ला बस्ती । जिला महिला अस्पताल के सामने से अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 3 दिन पूर्व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने महिला अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा किया था। इस दौरान उन्हें बताया गया था कि जिला महिला अस्पताल में वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य गेट पर बाहर की ओर काफी अवैध अतिक्रमण है। स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं नियमावली में अस्पतालों के अंदर वाहन पार्किंग की मनाही है। इसलिए बाहर की ओर रिक्त स्थान की आवश्यकता है ताकि आने वाले लोग, मरीज अपने वाहन को बाहर पार्क करके अस्पताल में प्रवेश करें।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर तथा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया था। उस आदेश के क्रम में अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है। सभी स्थान को पार्किंग के लिए उपयोग में लाया जाएगा।