वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर, देव उठनी ग्यारस को

वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन 12 नवम्बर, देव उठनी ग्यारस को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम संस्थान केकड़ी के तत्वावधान में आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्तिक सुदी ग्यारस, मंगलवार, 12 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन अध्यक्ष सीताराम दास वैष्णव सलारी ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम वैष्णव बैरागी छात्रावास, अजमेर रोड केकड़ी में आयोजित होगा । सम्मेलन में जोड़ें हेतू वर व वधू पक्ष दोनों से अलग अलग 15501 रुपए राशि रखी गई है। सचिव जगदीश वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में 19 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है एवं लक्ष्य 31 जोड़ो का रखा गया है । जोड़ें हेतू पंजीयन की अन्तिम तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है। समिति द्बारा आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 6 नवम्बर , बुधवार को विनायक स्थापना एवं तुलसी लग्न प्रातः 7.15 पर होगा । 12 नवम्बर, मंगलवार को वर वधू सम्मेलन स्थल पर पहुंचना प्रातः 5 बजे , कलश व शोभायात्रा प्रातः 8 बजे , प्रीतिभोज प्रातः 9.15 से , तोरण प्रातः 10.15 बजे , वरमाला प्रातः 10.30 बजे , पाणिग्रहण संस्कार दोपहर 12.15 बजे , अतिथि सम्मान समारोह दोपहर 12.15 बजे से , आशिर्वाद एवं विदाई समारोह शाम 4 बजे से रहेगा। समिति द्बारा वर को सूट का कपड़ा , तोरण छड़ी , साफा व हाथ घड़ी वहीं वधु को मंगलसूत्र, नाक का कांटा , चांदी की पायल जोड़ी , बिछुड़ी , छींक चौथ , सासु छाबड़ा बैस , बरी बैस , पलंग, गद्दा तकिया कम्बल, गठजोड़, दो कुर्सी, सेन्टर टेबल प्लास्टिक, स्टील बर्तन सेट ,सिलाई मशीन , छत का पंखा , अलमारी , एल ई डी टीवी , हाथ घड़ी , दीवार घड़ी व अन्य कन्यादान में आने वाली सामग्री वितरित की जायेगी। समिति द्बारा सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से सम्पादित करने हेतु अलग अलग समितियों का गठन कर कार्य सौंपा गया है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment