आई श्री देवल माँ का पंच दिवसीय श्री करणी जी यात्रा गिरनार से

रिपोर्ट-जयंती लाल जोशी

आई श्री देवल माँ का पंच दिवसीय श्री करणी यात्रा भक्तों के साथ गिरनार से प्रारम्भ होगी यह जानकारी देते हुए चारण समाज के धनवन्तरसिंह आशिया ने बताया कि आने वाली तारीख 25 को बुधवार गिरनार से देशनोक देवल बाईसा माई भक्तों के साथ देशनोक की पंच दिवसीय करणी यात्रा में बड़े पैमाने में भक्तों के साथ करणी जी के पद पूजन के लिए निकलेंगे राजस्थान में यात्रा के दौरान भादरेस इशरदास जी के दर्शन करेंगे तेमडेराई आवड़ माता के दर्शन करेंगे वहां से भादरिया राय गडियालाधाम बीकानेर और वहां से देशनोक पधारेंगे पंच दिवसीय यात्रा के दौरान आईश्री देवल बाईसा करणी जी महाराज के दर्शन एवं पूजन हेतु देशनोक पधारेंगे जूनागढ़ से 25 तारीख को निकलने वाली इस यात्रा में आईश्री देवल बाईसा राजकोट मोरबी समक्खीअली लकड़िया सुइगाम होती हुई सुहागी गांव राजस्थान पधारेंगे सुहागी गांव में रात्रि विश्राम के बाद में 26 को सात्ता, चौहटन ,बाड़मेर, भादरेस सुरा, दुदाबेरी, बलेवा ,हरसाणी, झनकली, सांगड होते हुए तेमडे राय दर्शन करके रात्रि विश्राम करेगी 27 को तेमडेराय से जैसलमेर होते हुए भादरिया राय गडियालाधाम बीकानेर से देशनोक शाम 5:00 बजे पधारेंगे 27 को देशनोक में माता जी महाराज आई श्री करणी जी महाराज के पूजा और संध्या आरती के बाद में रात्रि विश्राम करेगी 28 को माताजी महाराज देशनोक से रवाना होगी रास्ते में नोखा जोधपुर ,बासनी ,सिरोही होते हुए माताजी महाराज पालनपुर गुजरात में रात्रि विश्राम करेगी 29 को पालनपुर से बहुचराजी दर्शन करके माता जी महाराज बलियावड र्गिरनार पधारेंगे
पंच दिवसीय यात्रा के दोरान आइश्री देवल बाईसा सुहागी, तेमडेराय, देशनोक, सिरोही मे करणीजी महाराज का महा अभिषेक के साथ संध्या पुजन करेगी श्री देवल माँ के दर्शन हेतु चारण समाज मे उत्साह उल्लास है। राजस्थान चारण समाज हार्दिक अभिनंदन करेगे। एवम अखिल भारतीय चारण(गढवी)महासभा के अध्यक्ष पूर्व विधायक सी डी देवल द्वारा गाँव बासनी दधवाडियान में श्री देवल माँ यात्रा संघ का स्वागत अभिनंदन समारोह रखा गया है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment