हुरडा प्रधान राठौड़ व पालिका चेयरमैन काल्या ने राज्य मंत्री बिश्नोई से मुलाकात की!
गुलाबपुरा ।मंजू डाभी/दिव्यांग जगत
। राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या व हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने खारीग्राम मिल मयूर गेस्ट हाउस में स्वागत कर मुलाकात की एवं राज्य मंत्री बिश्नोई से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया । राज्य मंत्री बिश्नोई ने गुलाबपुरा के विकास में राज्य सरकार द्वारा जल्द ही बजट की सिफारिश कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया! इस दौरान पूर्व प्रधान मधुसूदन पारीक, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता व मयूर मिल विधि महा प्रबंधक पवन गुप्ता मौजूद थे।