मानव विकास अधिकार फाउन्डेशन कार्यकारिणी की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मानव विकास अधिकार फॉन्डेशन अजमेर राजस्थान कार्यकारणी की बैठक का आयोजन नागर निवास जादूधर अजमेर में अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद लवास की अध्यक्षता में किया गया। जिसका मुख्य फॉन्डेशन द्वारा किये कार्य, आय व्यय की सौक्षा कर आगामी जनहित के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के साथ साथ राजस्थान के मुख्य मुद्धो पर कार्य करना मुख्य था। फॉन्डेशन के सचिव रमेश चन्द बंसल ने आये हुए सभी पदाधिकारी एव सहभागियों का स्वागत करते हुये किये गये कार्यों एवं आगामी किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। उपाध्यक्ष कमल सिंह राठौड ने कहा कि अजमेर के लोक हित मुद्धो पर कार्य , जनहित के मुद्धो के बारे में अवगत करवाया ओर साथ ही अधिक से अधिक लोक हित के मुद्धो पर कार्य करने पर बल दिया। कोषाध्यक्ष बैजामिन फॉन्डेशन के आय व्यय के बारे में बताते कहा कि हमे फॉन्डेशन के कार्यों में लोगो पर अत्याचार के साथ उनके विकास के मुद्दो पर कार्य ओर अधिक कार्य करना चाहिये। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद लवास ने फॉन्डेशन के कार्या में सभी लोगो की भागीदारी के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हमे अजमेर सहित समस्त राजस्थान के जनहित के मुद्दो को विधिक रूप से पुलिस, प्रशासन एवं सरकार के साथ मिलकर अधिक से अधिक कार्य करना चाहिये , साथ ही हमें नेटवर्क भी बढाना चाहिये। बैठक में पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद लवास, कमल सिंह राठौड, रमेशचन्द बसल, बैजामिन, मोहन लाल सौंखला, जेपी नागर, श्रीमति प्रेमलता, ब्रह्मदत्त, पुष्कर नारायण, विरेन्द सिंह यादव, महेन्द्र सिंह, यश एवं अमन बंसल आदि उपस्थित थे।

admin
Author: admin