जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई
मुख्य रास्ते मे गिरा भारी कीकर का पेड़
दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज
मुंडावर सोडावास कस्बे के अलवर मार्ग पर पुराने पेट्रोल पंप के पास शनिवार को सुबह मुख्य रास्ते पर सूखा हुआ कीकर का पेड़ अचानक गिर गया । आपको बता दें उस दौरान हादसा इतना बड़ा हो जाता कि स्कूल के बच्चों का आवागमन हो रहा था । मगर जब पेड़ गिरा तब कोई आवागमन नहीं हुआ । अन्यथा बहुत बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था । कीकर का पेड़ के पास 11 हजार केवी की मुख्य लाइन तीन साइडो में जा रही थी । बिजली टर्मिनल के पास जो तीनों साइडो के तार 11 हजार केवी के तार टूट कर नीचे गिर गए । गनीमत यह रही कि दस मिनट पूर्व बिजली जा चुकी थी । अन्यथा बिजली से भी व पेड़ से बहुत बड़ा हादसा हो सकता था । कहावत यहाँ चरितार्थ होती है,,,, जाके राखो साइयां, मार सके ना कोए ।