मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर (फुलियाकला) भीलवाड़ा समिति के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर समिति का 4 फरवरी 2024 से जनवरी 2026 तक 2 वर्ष का मन्दिर समिति एवं धर्मशाला भवन के सम्पूर्ण आय व्यय के लेखा जोखा का आडिट टीम द्बारा अंकेक्षण करवाने के पश्चात, समस्त लेखा जोखा का ब्यौरा कल रविवार , 11 जनवरी 2026 को आयोजित विशाल आमसभा में रखा जायेगा। समिति अध्यक्ष आशाराम वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रातः 11.15 बजे सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। इसके पश्चात 12.15 बजे आमसभा आयोजित होगी । आमसभा में गत मिटिग की पुष्टि, मन्दिर एवं धर्मशाला की स्थाई समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर नवीन कार्यकारिणी के चुनाव की तारीख तय करने आदि पर भी चर्चा की जायेगी।