नसीराबाद क्षेत्र के धोलादांता मगंरी में आपसी मतभेद से 40 साल से बन्द हो रखी होली युवाओं के सामजस्य फिर जली

नसीराबाद क्षेत्र के धोलादांता मगंरी में आपसी मतभेद से 40 साल से बन्द हो रखी होली युवाओं के सामजस्य फिर जली

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम धोला दांता मंगरी में होली के दहन पर गांव में करीब 40 वर्षो बाद सर्व समाज द्वारा व पूरे गांव द्वारा गांव में होली दहन किया गया । गांव में बहुत वर्षो पूर्व आपसी मतभेद द्वारा और होली दहन की जगह नही होने पर गांव के सभी समाज एकत्रित हो कर इस वर्ष इस परंपरा को शुरू करने का काम किया व आगे भविष्य में भी सर्व समाज द्वारा तेजा चौक पर होली दहन का कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित रहा । मंगरी ग्राम में युवा नेता समाज सेवी मुकेश चौधरी ने बताया कि गांव में सभी समाज के युवा कार्यकर्ता और बड़े बुजुर्ग को समजायश कर सभी युवा कार्यकर्ता द्वारा इस पवित्र होली त्योहार को सुख शांति और ग्राम में विकास के लिए होली दहन जो बरसों से नहीं किया जा रहा था उसको वापिस शुरुवात करने में सभी ग्राम वाशी का विशेष योगदान रहा। एस्मे कलम गुर्जर, शुभाकर्ण यादव, रामराज जाट,रमेश गुर्जर, कालू जाट , मोती जाट, दीपक गुर्जर , गोपाल जाट, गणेश वैष्णव , राहुल वैष्णव, अमन गुर्जर , कुलदीप जाट, ग्यारशीलाल , पवन मीना , मिटू लाल उपसरपंच , पिंटू मेघवंशी, रंजीत डंडेल,ताराचंद जाट, हंसराज जाट , आदि का विशेष योगदान रहा जिसमे गांव वालो में बहुत खुशी थी।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment