अजमेर जिला देहात महिला मोर्चा मे हेमलता राव को बनाया मंत्री

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर

अजमेर जिला देहात महिला मोर्चा मे हेमलता राव को बनाया मंत्री

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्तीस पूनिया व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्री मति अल्का मूदंडा व अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा के निर्देश पर अजमेर देहात महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मति मुकेश कवंर राठौड़ ने अजमेर देहात जिला कार्यकारिणी मे सु श्री हेमलता राव पुत्री शिक्षाविद गजानन्द राव निवासी देरांठू को मंत्री बनाने पर परिजनों के साथ देरांठू भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खुशी बनाई । सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ , भाजपा युवा नेता दिनेश चौधरी , पुलकित जैन , रणंजीत फडोल्या , बुद्धराम फडौदा , आनन्द वैष्णव , जगदीश मुनीम , राजकुमार पाटोदी , चैनसिह राठौड़ आदि ने खुशी व्यक्त कर भाजपा प्रार्टी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment