विद्यालय में मेज , अलमारी व फर्नीचर भेंट कर किया सहयोग
–नियामत जमाला–
भादरा, 29 अगस्त / राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा बास के विद्यालय स्टाफ व पूर्व प्रधानाध्यापक नत्थू राम नेन ने सोमवार को कक्षा-8 के विद्यार्थियों के लिए 6 सैट फर्नीचर व तीन अध्यापक मेज भेंट की वहीं मानसिंह गढ़वाल ने कार्यालय के लिए 9 खानों की अलमारी स्टाफ के लिए भेंट की । विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा के अनुसार विद्यालय स्टाफ द्वारा हर वर्ष छात्र हित में आवश्यकतानुसार विद्यालय में फर्नीचर , वाटर फिल्टर, कंप्यूटर,स्पीकर मय माइक सैट, कूकर, पानी की टंकी आदि भेंट किए जाते रहे हैं, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक शर्मा ने इस अवसर पर भविष्य में इस परंपरा को बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में ऋषि शर्मा ने सपरिवार उपस्थित होकर विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपने द्वारा पूर्व में लगाए गए 111 पौधों का कार्य संपन्न होने पर विद्यार्थियों व समस्त स्टाफ को स्वामणी का प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम में लिखमी चंद रिटायर्ड वरिष्ठ अध्यापक, नाथूराम नेन रिटायर्ड प्रधानाध्यापक, विद्यालय स्टाफ मुस्ताक अली, विजेता चौहान, कमलेश, मीरा, प्रियंका राजपूत आंगनवाडी से राममूर्ति देवी,मैना देवी,कांता शर्मा कुक कम हेल्पर अल्लादी बानो आदि भी मौजूद रहे।
फोटो- विद्यालय में भेंट फर्नीचर के साथ स्टाफ व विद्यार्था