प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मढ़ाणा में स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नारनौल 17 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मढ़ाणा में स्वास्थ्य पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने की।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं को फ्री डिलीवरी व फ्री एम्बूलेंस सुविधा दी जाती है। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की एचआईवी व स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर एचआईवी नोडल अधिकारी डा. हर्ष चौहान, डा. पवन यादव, डा. अविनाश पूनिया पीएचसी मढ़ाणा से डा. काजल, विकास कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।