भिवानी आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 ऑल हरियाणा दिव्यांग अधिकार संघर्ष समिति के बैनर तले दिव्यांग समाज हरियाणा के अनिश्चितकालीन धरने के 12 में दिन की अध्यक्षता श्री कुलदीप प्रदान एवं निरंजन सिंह रानीला चरखी दादरी ने की, मंच का संचालन श्री सुनील पवार एडवोकेट ने किया आज मंच के माध्यम से बताया गया कि हमारे सभी दिव्यांग साथी दिव्यांग समाज हरियाणा के इस आंदोलन में जहां करनाल में मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का पुतला फूंका गया है, वही आज पानीपत में अर्धनग्न प्रदर्शन पूरे पानीपत शहर में किया गया है, दिव्यांग समाज हरियाणा का एक ही नारा है दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पूर्ण रुप से लागू करो और हमारे 18 सूत्रीय लंबित मांगों के गजट नोटिफिकेशन तुरंत प्रभाव से जारी करो जब तक 18 सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती और दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 पूर्ण रुप से लागू नहीं हो जाता दिव्यांग समाज हरियाणा प्रत्येक जिले में इसी प्रकार आंदोलन करता रहेगा, आज धरने के समर्थन में श्री कुलदीप शर्मा एडवोकेट आज आजाद सेना के प्रधान वह उनके साथ शंकर शर्मा एडवोकेट ने समर्थन किया और आश्वासन दिया जब तक दिव्यांग समाज की समस्त मांगे पूरी नहीं हो जाती इस आंदोलन में आजाद सेना पूरी तरह दिव्यांग समाज हरियाणा के साथ है श्री विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी धरने के दौरान हमारे साथी सुनील तवर कायला की ज्यादा गर्मी के कारण तबीयत खराब हो गई थी जिसे कल रात अमर जेंसी में भर्ती करवाना पड़ा डॉक्टरों ने 3 घंटे के उपचार के बाद श्री सुनील कायला को आराम करने की सलाह दी हमारे साथी ने घर जाने से मना कर दिया और वापस धरने पर आ गए और कहा कि मरना जीना दिव्यांग समाज हरियाणा के बैनर तले है आज के मुख्य वक्ता ओमप्रकाश ढाणी, राज्यपाल, जिले, दलवीर, सूरज प्रकाश, जितेंद्र, राजेश लोहानी, श्यामलाल, रोहित अग्रवाल, सतीश कुमार, विनोद वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, बबलू भिवानी, मनीराम, श्यामसुंदर, जगदीश, मुन्नी देवी, सतनारायण, अतर सिंह, दिलबाग, महिंद्र ई रिक्शा, राज्यपाल, सोमवीर सिंह, अभिषेक, जय भगवान, हरि सिंह, राजेश, नंदकिशोर, संजय कुमार, अनिल, संजय अग्रवाल एडवोकेट