मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में 51 दिव्यांगो को मिली स्कूटी
जैसलमेर। जैसलमेर के विशेष योग्यजनों के चेहरों पर बुधवार को रौनक नजर आई। मौका था आज उनको स्कूटी मिलने का वो भी निशुल्क। दरअसल जैसलमेर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य सरकार की बजट घोषणा में स्कूटी बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसलमेर की श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता गर्ल्स स्कूल में जिले के 51 विशेष योग्यजन (दिव्यांग) को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदिन फकीर ने स्कूटी की चाबी सौंपी। इस दौरान सभी ने स्कूटी पाने वालों को बधाई दी। स्कूटी मिलने पर सभी के चेहरे खिलखिला उठे और उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया।
विशेष योग्यजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजन के लिए पूरी संवेदनशीलता से काम करते हुए उनके कल्याण के लिए तैयार है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के हर पात्र को नियत समय में आवेदन करने की अपील करते हुए विधायक मद से भी नियमानुसार सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विशेष योग्यजनों को स्कूटी मिलने से उनमें उत्साह का संचार होगा। उन्होंने स्कूटी मिलने वाले सभी विशेष योग्यजनों को बधाई दी।