गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने मेड़ता उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने मेड़ता उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

दिव्यांग जगत / जालोर / रघुवीर शर्मा

लक्ष्मीकांत बालोद , आर.ए.एस अधिकारी , राजस्थान के खिलाफ सख्त दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही कर तत्काल रूप से निलम्बित करने की की मांग
लक्ष्मीकांत बालोद , आर.ए.एस अधिकारी , राजस्थान ने फेसबुक पर माता अहिल्या के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए जो टिका टिप्पणी की गई वह निंदनीय है , अक्षम्य अपराध है । पूजनीय माता अहिल्या के विरूद्ध अपमानजनक पूछे गये प्रश्न से गौतम समाज ही नही पुरा हिन्दु समाज आहत हुआ है , जो घोर निंदनीय है । इससे पूर्व केसरलाल मीणा आर.ए.एस अधिकारी व इंडस्ट्री डिपार्टमेन्ट के ज्वाईन्ट सेक्रेट्री द्वारा भी देवताओं को रेपीस्ट व भगवान हनुमान को बंदर कहते हुए हिन्दु धर्म का जो अपमान किया है वह हिन्दू समाज के बर्दाश्त के बाहर है । आपकी सरकार होते हुए बार – बार हिन्दु समाज की भावनाओं को आहत किया जा रहा है , जिससे गुर्जर गोड़ समाज मे भारी आक्रोश व्याप्त है । आप सदैव हिन्दु धर्म के पक्षधर रहे हैं , हिन्दु धर्म का संरक्षण देते रहे है , परन्तु पिछले कुछ समय से रोज कोई न कोई हिन्दु समाज के खिलाफ बयान या घटना सामने आ रही है। लक्ष्मीकांत बालोद , आर.ए.एस अधिकारी के खिलाफ सख्त दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही कर , तत्काल रूप से निलम्बित किया जाए अन्यथा गुर्जर गौड़ ब्राहम्ण समाज को सड़को पर उतरकर विरोध करने के लिए मजबूर होना पढ़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी । इस मौके पर मौजूद
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष कमलेश शर्मा किशोर शर्मा राजेंद्र कांग्ला जोशी अशोक शर्मा चेतन सालोलिया रामनिवास नाबरिया हितेश शर्मा चेतन कांग्ला जोशी हाडेचा ओर अन्य साथी मौजूद रहे

Author: admin

Comments (0)
Add Comment