आई ड्रॉप समझकर आंख में डाला गोंद,हालत हुई खराब

कैलिफोर्निया की रहने वाली एक महिला ने गलती से अपनी आंख में आई ड्रॉप डालने की जगह ‘नेल ग्लू’ डाल लिया. नेल ग्लू डालने की वजह से महिला की एक आंख पुरी तरह से बंद हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत डॉक्टर का रुख करना पड़ा. जब जेनिफर डॉक्टर के पास गईं तो वह भी उनका केस देखकर हैरान रह गए.

जेनिफर ने बताया कि डॉक्टर ने आंख की पलकों पर एक दवा लगाई और इसे रगड़कर छुड़ाने की कोशिश की. इसके बाद सुन्न करने वाली एक आई ड्रॉप डाली. हालांकि पलकें तब भी चिपकी हुईं थीं. बंद पलकों से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर ने उसे काटने का फैसला किया. डॉक्टर ने आंख की पलकों को काट दिया, जिसकी वजह से जेनिफर की बंद आंख वापस खुल सकी.

Author: admin

Comments (0)
Add Comment