नसीराबाद क्षेत्र के रामपुरा हनुतिया के तालाब की आव में लगा गुल्ला, ग्रामीणों के अथक प्रयास से किया गुल्ले को बन्द

नसीराबाद क्षेत्र के रामपुरा हनुतिया के तालाब की आव में लगा गुल्ला, ग्रामीणों के अथक प्रयास से किया गुल्ले को बन्द

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकट रामपुरा हनुतिया डाई नदी पर लाखोलाव तालाब की आव की चादर के पास पाल पर आज शुक्रवार सुबह गुल्ला लगने से गांव में हड़कंप मच गया । जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़ ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे ओर तत्परता से गुल्ले को रोकने का प्रयास किया एंव मामले की गम्भीरता को देखते हुये उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव को सूचित किया। जिन्होंने एन डी आर ऍफ़ को सूचित कर दीया गया । साथ ही साथ आये ग्रामीणों की मस्कत रंग लाई और गुल्ले को रोकने में सफल हुये ।
ज्ञात हो कि उक्त डाई नदी पर लाखोलाव तालाब बना हुआ है जो तीन किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में पानी का फैलाव है ।
सन 1980 में आई बाढ़ में तालाब 9 जगह से टूटा था । जिसमे यह स्थान मुख्य था , जिससे भारी तबाही हुई थी ।
ग्रामीणों की सावधानी से बहुत बड़ी अनहोनी से बचाव हो गया ।
इस मोके पर पूर्व सरपंच गोवर्धन सिंह राठौड़, सत्यनाराण शर्मा, बाबूलाल शर्मा , वार्ड पंच लाला राम भील , गोपाल भील , बजरंग लाल शर्मा, किशन शर्मा , दिनेश शर्मा, दुश्यंत सिंह राठौड़, हनुमान काला, मोहन सिंह, विष्णु काला सहित रामपुरा और हनुंतिया के ग्रामीणो का सहयोग रहा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment