सनोद के श्रृद्धा आश्रम में बनेगा भव्य श्री राम मंदिर, निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद के रामसर रोड स्थित ग्राम सनोद में परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री रामदासजी महात्यागी के पावन सानिध्य मे श्रद्धा आश्रम मे श्रीराम मन्दिर की नींव का मुहूर्त,
माघ सुदी पूर्णिमा को प्रातः 11 बजे हुआ । समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रद्धा आश्रम, मे संत त्यागी महाराज के सानिध्य मे 51×51 वर्ग फिट मे शिखर सहित करीब 51 फिट ऊंचा भव्य और सुन्दर श्रीराम मन्दिर बनेगा ।
ग्रामीणो ने बताया कि मन्दिर निर्माण की लागत करीब 51 लाख आयेगी । नीव मुहुर्त के कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच शोकरण चौधरी ,किशनलाल चुण्डिवाल, देवकरण जाट ,रंगलाल जाट , मंगला गुर्जर, सुवालाल गुर्जर ,कालूराम प्रजापत, सोदान जाट, गोपाल जाँगिड , हनुमान सिंह गौड,अशोक सोनी सहित ग्रामवासी व आसपास के गावो से महाराज के शिष्य गण भी नींव मुहुर्त में मोजूद थे । मन्दिर का नींव मुहुर्त पंडित मुरली धर शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजन कर कराया गया।

admin
Author: admin