अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्टीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी की अध्यक्षता में हुआ 66वे ATDC का भव्य उद्धघाटन – तेयूप चलथान
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन चलथान में 25 सितम्बर 2021 शनिवार सुबह 10 बजे मानव सेवा निमित डेंटल केयर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर द्वारा उचित मूल्य पर लोगों की सेवा करने के लक्ष्य के साथ उधना से संस्कारक अनिल चंडालिया, मिश्रीमल नगावत, अनिल जैन के द्वारा जैन संस्कार विधि से 66वे एटीडीसी एवम अचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का भव्य शुभारंभ किया गया । केयर के उद्धघाटन कर्ता बालचंद दक एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर के उद्घाटन कर्ता अशोक कुमठ थे । तेयूप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने पधारे सभी मेहमानों का स्वागत किया । कार्यक्रम में अभातेयुप उपाध्यक्ष अमित नाहटा, उपाध्यक्ष महेश बाफना, कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, संगठन मंत्री जयेश मेहता ,युवा गौरव राजेश सुराणा ,श्रेष्ठ कार्यकर्ता अनिल चंडालिया ,महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना , शाखा प्रभारी सुनील चंडालिया एवम अभातेयुप परिवार से अनेक साथीगण , आसपास की सभी सम्मानित परिषदो के पदाधिकारी गण के साथ तेरापंथ समाज चलथान की गौरव शाली उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश दक, मनोज कावड़िया ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक एवं शुभम नौलखा ने दी।