गौ रक्षक सगठंन भवानीखेडा लम्पी वायरस से ग्रसित लावारिस गायो की सेवा मे लग करा रहे उपचार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीखेडा मे गौ रक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा पिछले 10 दिनों से समाज के द्वारा छोड़े गए लावारिस गोवंश , जो लंपी वायरस से ग्रसित है , उनको एक जगह एकत्रित करके उनका उपचार कराया जा रहा है । जिसमें गोवंश पर काडे का छिड़काव , आयुर्वेदिक लड्डू खिलाना तथा पशु चिकित्सक को बुला कर भी इलाज कराया जा रहा है । गौ रक्षक सगठंन की सेवा से अभी तक 10 से 15 गोवंश को पूर्ण रूप से ठीक करके छोड़ा भी गया है । साथ ही सगठंन के सेवा भावी गौ सेवक सदस्य आसपास के गांव बिठूर , चैनपुरा , खापरी , राजोसी मे भी जाकर लम्पी रोग से ग्रसित गायो की सेवा कर उपचार कर रहे है ।