गोगाजी जी मेले के पैदल श्रद्धालुओं को पेयजल, विश्राम व प्राथमिक उपचार की नि:शुल्क सेवाएं जारी
–नियामत जमाला–
भादरा,27 अगस्त /उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोकदेवता श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज की याद में भाद्रपद महीने में भरने वाले गोगामेड़ी के गोगाजी मेला में श्रद्धा और आस्था के साथ पैदल यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था आधार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित श्री गोगाजी गौ-वंश अस्पताल एवं नस्ल सुधार केन्द्र गोगामेड़ी की टीम द्वारा शुद्ध व ठंडा पेयजल, प्राथमिक उपचार के लिए नि:शुल्क दवाईयां, विश्राम हेतु टेंट व नहाने-धोने की फ्री सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह ने इलाके के सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा हैं कि गोगाजी महाराज के यहां गोगामेड़ी में आने वाले श्रद्धालु गण हमारे अतिथि है, इनके लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार के लिए दवाईयां, भंडारे, नहाने-धोने की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध करवा कर पुण्य के भागी बने। सेवादारों में गौवंश अस्पताल के अध्यक्ष भूपसिंह गढ़वाल, दानदाता किरसन भाकर, डा.पवन कुमार समेत अनेक ट्रस्टी सेवाएं दे रहे हैं।
फोटो- गोगाजी श्रद्धालुओं की सेवा करते