समावेशी शिक्षा को सशक्त बनाने की पहल- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मंडल, अजमेर द्वारा चाचियावास में आयोजित चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), अजमेर तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल दाधीच, वाइस प्रिंसिपल, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर राकेश कुमार कौशिक (निदेशक), तरुण शर्मा (अतिरिक्त निदेशक) एवं चंद्रशेखर शर्मा (अकादमिक लीड) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।
संस्था की जानकारी देते हुए निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक मुकेश चारुक द्वारा शिक्षकों को भाषाई साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के बुनियादी घटकों की व्यावहारिक समझ प्रदान की जाएगी, जिससे बच्चों के लिए शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक गोविंद नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षक को निरंतर सीखते रहना चाहिए, ताकि वह समय के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सके। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति-चिह्न भेंट किए गए।
इस समुदाय आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मीनू स्कूल, अद्वैत सेंटर पंचशील, संजय स्कूल ब्यावर तथा उम्मीद डे-केयर पुष्कर से कुल 50 शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

Author: admin