जॉब अलर्ट : सरकारी नौकरियों का महोउत्सव
महिला,एससी,एसटी एवं दिव्यांगो के लिए निःशुल्क, लगभग डेढ़ लाख मिलेगी सैलेरी
सुखराम मीणा /दिव्यांग जगत
नई दिल्ली- नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग यानी NCERT की ओर से प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवार NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमें इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा।
दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े।https://chat.whatsapp.com/FnW6FVDydqf7hrMsY50wTH
आयोग के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते-
भर्ती प्रक्रिया में प्रोफेसर के पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर बेसिक पे 1,44.200 रुपए मिलेगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर सैलरी बेसिक पे 1,31,400 रुपए है। जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 57,700 रुपए सैलरी तय हुई है। इसके साथ ही सभी पदों पर तय किए गए भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
PDF करें डाउनलोड
पदों की संपूर्ण जानकारी-
प्रोफेसर : 40 पद
एसोसिएट प्रोफेसर : 97 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर : 155 पद
आवेदन शुल्क एवं फीस-
जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग : 1000 रुपये
महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग : नि:शुल्क
निर्धारित योग्यताएँ-
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन, पीएचडी डिग्री के साथ ही काम करने का पुराना अनुभव होना जरुरी है।
सिलेक्शन का आधार-
292 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद टॉप उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन-
1.उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे वैकेंसी के सेक्शन में जाएं।
- यहां दिखाई दे रहे सबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
6.अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
साथ ही आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
यहा भी सरकारी नौकरी के अवसर –
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने लाइब्रेरियन, असिस्टेंट टीचर, टीजीटी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 19 अक्टूबर 2022 से की जायेगी। वहीं इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 18 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 18 नवंबर 2022 के बाद इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
बैंकिंग सेक्टर में ऑफिसरों की भर्ती के बारे में पूरी जानकारी-
SBI CBO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से SBI CBO Notification 2022 जारी कर दिया है एसबीआई सीबीओ भर्ती 2022 के जारी किए गए नोटिस के अनुसार सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं SBI Circle Based Officer Regular वैकेंसी 1400 और SBI Circle Based Officer Backlog के 22 पदों पर आवेदन मांगे हैं जो भी युवा इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह उम्मीदवार SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 18 अक्टूबर 2022 से लेकर 7 नवंबर 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI CBO Notification 2022: भारतीय स्टेट बैंक के CIRCLE BASED OFFICERS पदों पर ऑनलाइन आवेदन आज 18 अक्टूबर 2022 से शुरू किए जा चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2022 तय की गई है 7 नवंबर के बाद इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए आप समय रहते ऑनलाइन आवेदन पूरे कर ले आपको जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पूरे हो जाने के बाद एग्जाम CALL LETTER नवंबर या दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा और आपका ONLINE TEST 4 दिसंबर 2022 को आयोजित कराया जाएगा।
नैनीताल बैंक रेक्रूटमेंट् मे भर्ती- 2022: नैनीताल बैंक लिमिटेड की तरफ से मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 के मैनेजमेंट ट्रेनी के 40 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं जो भी योग्य उम्मीदवार नैनीताल बैंक लिमिटेड भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दें कि आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 14 अक्टूबर 2022 से लेकर 25 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, नैनीताल बैंक भर्ती 2022 मैनेजमेंट ट्रेनी पदों से जुड़ी योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा की जानकारी के लिए आगे पढ़े।
शैक्षणिक योग्यता-
नैनीताल बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है साथ ही कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना अति आवश्यक है, जिन उम्मीदवारों के पास 1 से 2 साल का Banking/ Financial/ Institutions/ NBFCs में एक्सपीरियंस है ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी है रोजगार के लिए महत्वपूर्ण जानकारी-
यदि आप है 10वीं,12वीं पास और बैचलर डिग्री हासिल करके सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो आपके लिए बेलगाम कैंटोनमेंट में शानदार मौका है। बेलगाम कैंटोनमेंट ने स्टाफ नर्स, प्यून और सफाईवाला समेत कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। यह विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2022 है।
आवेदन फॉर्म बेलगाम कैंटोनमेंट की वेबसाइट https://belgaum.cantt.gov.in/recruitment/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान विशेष रोजगार मेला-
RSMSSB CET Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फीमेल सुपरवाइजर, पटवारी, जिलादार, प्लाटून कमांडर, तहसील राजस्व लेखाकार, उप जेलर, सुपरवाइजर और होटल अधीक्षक ग्रेड 2 के पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) को भरने आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page;jsession पर क्लिक करके भी इन पदों (RSMSSB CET Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक RSMSSB CET Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (RSMSSB CET Recruitment 2022) को भी चेक कर सकते हैं।
इस भर्ती (RSMSSB CET Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 2996 पदों को भरा जाएगा।
RSMSSB CET Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण-
कुल पदों की संख्या- 2996
RSMSSB CET 2022 के लिए
पात्रता मानदंड-
महिला पर्यवेक्षक – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.
पटवारी – ग्रेजुएट के साथ NIELIT से O सर्टिफिकेट कोर्स या DOEACC/ COPA या DPCS कोर्स/डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन या साइंस में डिग्री या 3 साल या CS या BE/B.Tech या RS CIT या समकक्ष में डिप्लोमा होना चाहिए।
ज़िलेदार – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.
प्लाटून कमांडर- ग्रेजुएट या पूर्व सैनिक होना चाहिए.
सब-जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।