छ: दुकानों से भरे खाद्य सामग्री के सैम्पल

छ: दुकानों से भरे खाद्य सामग्री के सैम्पल

हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही जारी है। विभाग गुरुवार और शुक्रवार को खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाले संस्थानों की जांच की एवं छ: जगहों से खाद्य सामग्री के सैम्पल भी भरे गए।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य सामग्री की जांच को लेकर ‘शुद्ध के लिए युद्धÓ अभियान रक्षाबंधन के बाद भी जारी है। गुरुवार और शुक्रवार को नोहर, भादरा व हनुमानगढ़ में सैम्पल की कार्रवाई की गई व कई जगहों से खाद्य सामग्री के सैम्पल भरे गए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नोहर के गांव सोनड़ी में संचालित श्री कृष्ण पुत्र महेन्द्र देहडू की डेयरी का निरीक्षण का मिक्सड दूध का सैम्पल लिया गया। इसी तरह, नोहर में कृष आइसक्रीम के निर्माता से आइसक्रीम का फूड सैम्पल, भादरा से श्री जोधपुर स्वीट कॉर्नर से कलाकंद एवं भादरा से ही न्यू जोधपुर मिष्ठान भण्डार से रस्गुल्ले का सैम्पल भरा गया। शुक्रवार को भी हनुमानगढ़ जंक्शन में पवन किरयाना स्टोर से नमक तथा टाउन गुड मण्डी में जगन्नाथ अशोक कुमार ट्रेडिंग कम्पनी से नमक का सैम्पल भरा गया। इन्हें जांच के लिए बीकानेर लैब में भिजवा दिया गया है। निरीक्षण टीम में खाद्य निरीक्षक जीतसिंह यादव एवं उनकी टीम हीरावल्लभ शर्मा एवं महेन्द्र शर्मा थे, जिन्होंने खाद्य सामग्री का बेचान करने वाले संस्थानों का निरीक्षण कर सैम्पल भरे। उन्होंने बताया कि जिले में निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग के नं. 01552-261190 पर आवश्यक रूप से दें।

IEC Health Department, Hanumangarh

Author: admin

Comments (0)
Add Comment