शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत मावे व मिठाइयों के सैम्पल भरे

शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत मावे व मिठाइयों के सैम्पल भरे

रणजीत राम / दिव्यांग जगत

लाडनूं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार “शुद्ध के लिये युद्ध” अभियान के तहत पीयूष सामरिया जिला कलेक्टर नागौर, डॉ महेश वर्मा मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी नागौर, अनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी,डॉ सुरेंद्र भास्कर अधिशासी अधिकारी एंव डॉ मूलचन्द चौधरी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन पर मिठाई की दुकानों एवं कारखानों पर जांच एंव सैम्पल भरने की कार्यवाही की गई, जिससे बाजार में हड़कंप मच गया, दुकानदार शटर बंद कर गायब होने लगे। जिला खाद्य्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल एवं टीम ने रामदेव मिष्ठान भंडार, न्यू बीकानेर मावा भंडार एंव न्यू जेसराज मिष्ठान भंडार लाडनूँ से सैम्पल भरने की कार्यवाही की गई तथा नकली मावे को जब्त करने के साथ ही शुद्ध मिठाई बचने हेतु निर्देशित किया गया।टीम द्वारा सभी मिष्ठान भंडार पर मिठाइयों के निर्माण की दिनांक और उनके उपयोग में लेने की अवधि को अंकित करने के निर्देश दिए गए तथा पैकेट में जो भी नमकीन, मिठाई वगैरह बेची जा रही है उन पर भी निर्माण अवधि को अंकित करने को पाबंद किया गया। टीम के साथ बाबूलाल चौधरी प्रशिक्षु खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रामकुंवार बिडियासर बीपीएम, नन्दराम, प्रेमचंद भाटी , हिमालय चिंडालिया, संतोष सहायक उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा बाजार में दुकानों में निरीक्षण कर जांच की गई, अवधिपार मिठाई, बिस्किट, ठंडा सहित समान को जब्त कर निस्तारण किया गया तथा दुकानदारों को पाबंद किया गया। इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि कहीं पर भी नकली मावा, मिठाई या अन्य सामग्री पाई जाती हैं तो इसकी सूचना 181 संपर्क पोर्टल एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाडनूं को दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment