बकाया फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर नेठराना में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बकाया फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर नेठराना में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा,20 जनवरी / किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम के तुरंत भुगतान किए जाने की मांग को लेकर गांव नेठराना में सेंकड़ों  किसानों ने शनिवार को पंजाब नैशनल बैंक शाखा के सामने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की तथा शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इसमें किसान संघर्ष समिति की ओर से कहा गया है कि गांव नेठराना के पटवार मंडल ए व बी के हजारों किसानों का 2023 तक का रबी और खरीफ फसलों का बीमा बकाया है। कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका 2020 का बीमा क्लेम आज भी बकाया है। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह तक सभी वंचित किसानों का बीमा क्लेम उनके बैंक खाते में जमा कराया जाए। नाराज किसानों ने भुगतान नहीं होने पर  बैंक के समक्ष धरना लगाने और आंदोलन करने की चेतावनी भी दी हैं।
फोटो- बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते किसान

Author: admin

Comments (0)
Add Comment