ग्राम पंचायत झड़वासा, देराठू, भाटियानी व न्यारा के किसानो की कृषक गोष्ठी

ग्राम पंचायत झड़वासा, देराठू, भाटियानी व न्यारा के किसानो की कृषक गोष्ठी

सॉयल हेल्थ कार्ड जागरूकता कृषक प्रशिक्षण

मिट्टी जाँच व जैविक खेती अपनाओ, बम्पर फ़सल पाओ

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे में सोमवार को पशुपालन चिकित्सालय प्रांगण मे सरपंच भंवर सिंह गौड की अध्यक्षता में एक दिवसीय सॉयल हेल्थ कार्ड जागरूकता राजस्थान सरकार के कृषक प्रशिक्षण के तहत कृषि विभाग द्वारा केंद्रीय प्रवर्तित सॉयल हेल्थ एन्ड फर्टीलिटी योजना अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ द्वारा एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा, कृषि व्याख्याता अब्दुल सलाम, सेवा निवृत कृषि अधिकारी भंवर लाल रावत नें उपस्थित महिला व पुरुष किसानो को मृदा नमूना संग्रहण की विधि व सावधानी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, परम्परागत व जैविक खेती और खेतो के तारबंदी, खेली निर्माण, सिचाई पाइप लाईन, फ़सल बीमें पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान सहित सरकार की कई योजनाओं के बारे में खुलकर बताया । साथ ही बताया की खेतो में समय समय पर मिट्टी की जाँच कराने और जैविक खेती करने से सभी किसान बम्पर फ़सल प्राप्त कर सकते है ।
इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक अजय वैष्णव, विद्द्यायोत्मा वैष्णव, इंद्रा गुर्जर, नरेंद्र चौधरी, रेखराज चौधरी, जगदीश गुर्जर, तेजमल जाट, गोरधन जाट सहित ग्राम पंचायत देराठू, भटियानी, न्यारा व झड़वासा के कई महिला व पुरुष किसान उपस्थित थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment