लोहरवाड़ा मे गणेश मन्दिर पर सादगी से भरा मेला

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर

लोहरवाड़ा मे गणेश मन्दिर पर सादगी से भरा मेला

अजमेर जिले के नसीराबाद के कोटा मार्ग स्थित लोहरवाडा ग्राम मे स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी गणेश जी का मेला सादगी पूर्ण भरा । इस मौके पर मन्दिर पर विशेष आकर्षक लाइट लगाकर सजावट की गई । व मेले के पूर्व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक मेले का झंडा चढ़ाया गया । पुजारी गोपाल दास महाराज के सानिध्य में महा आरती के प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर श्रद्धालुओं ने चाट , पकौड़ी , मिठाइयां व झूले – झूलने का आनंद लिया । ग्रामीणों ने घरो मे आज के दिन अकता किया । घरो मे खीर , चुरमा बनाकर भोग लगाया । मन्दिर मे भक्तों ने भगवान गणपति के मोदक , खीर , लड्डू व नारियल का भोग लगाया । ग्रामीणों ने डीजे के साथ बिंदोरी निकाल कर गणेश जी महाराज के 21 किलो गुलाब के फूलों की पहनाई ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment