मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
बासक बाबा धाम पर भरा मेला
अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट कोटा रोड पर स्थित बासक बाबा धाम का मेला गुरुवार को बडी धुमधाम से भरा । मेले के पूर्व शाम को देरांठू स्थित धोली हथाई से ग्रामीण गाजे बाजे के साथ बाबा का झण्डा लेकर आये । रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन हुआ । जिसमे बहार से आये गायक कलाकारों ने तेजाजी के एक से एक भजन गाये । जिस पर भक्तगण नाचने पर मजबूर हो गए । आज बाबा का मेला भरा । मेले मे देरांठू , चाट , मगंरी , भटियाणी , नसीराबाद , मोराझडी , किशनगढ़ सहित अन्य स्थानों से भक्त गण गाजे बाजे व डीजे के साथ झण्डे लेकर आये । मेले मे सुबह से ही बाबा की चोकी के दर्शन करने हेतू भक्त गण उमड पडे । धाम पर बाबा के दर्शन हेतू विधायक रामस्वरूप लाम्बा , पी सीसी सचिव व पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर , पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचन्द रावत , श्री नगर प्रधान कमलेश गुर्जर ने धाम के दर्शन कर क्षेत्र मे सुख शान्ति व अमन चैन के साथ खुशहाली की कामना की । धाम पर आये अतिथियों का धाम उपासक रणजीत महाराज , सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ , मुरली गुर्जर , सुभाष सोनी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । शाम को कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई । जिसमे प्रथम आने वाली टीम को 21000 , दितिय आने वाली टीम को 11000 व तृतीय आने वाली टीम को 5100 सौ रुपए ईनाम रखा गया है । कबड्डी मे पीटीआई ईकबाल खान , दिनेश चौधरी , राजकुमार पाटोदी , चैनसिह राठौड़ भागीदारी निभा रहे है । व्यवस्था मे जगदीश सैनी , रामपाल सैनी , सुरेश मेहरा , नवल मेहरा , कालु , राकेश जाट के साथ अन्य सेवकों का विशेष सहयोग रहा ।