अच्छे मार्गदर्शन एवं रुचि अनुसार दिशा चुनने से होता है उत्कृष्ट प्रतिभा का विकास – कृष्ण गोपाल कौशिक

अच्छे मार्गदर्शन एवं रुचि अनुसार दिशा चुनने से होता है उत्कृष्ट प्रतिभा का विकास – कृष्ण गोपाल कौशिक

विमल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत

मुंडावर उपखंड क्षेत्र के चिरुणी स्थित विमल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हटूंडी महंत रामचरण दास महाराज तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी गोपीचंद शर्मा व राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक रहे। सभी अतिथियों द्वारा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी स्वर्ण पदक विजेता प्रदीप कुमार गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया।

बच्चों को सद्बुद्धि एवं मानसिक विकास में वृद्धि करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि शिक्षा से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है, बालक – बालिकाएं एक साथ देश के प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं जज्बे से आगे बढ़ रहे है जो की देश के भविष्य को लेकर शुभ संकेत हैं, ऐसे होनहार विद्यार्थियों के द्वारा ही विद्यालय के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन होता है, इसलिए विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं सहित प्रधानाचार्य का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कि वे संस्कारों के साथ-साथ विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान करते हैं, जिसका उदाहरण आज हम सब के सामने हैं और सभी विद्यार्थियों को भी कड़ी से कड़ी मेहनत कर विद्यालय के साथ अपने क्षेत्र का भी परचम ओर भी ऊंचाइयों तक लहराना है।

इस दौरान डॉक्टर अंजली यादव पुत्र वधू मेजर ओपी यादव पूर्व विधायक मुंडावर प्रदेश सरपंच संघ के महासचिव व जसाई सरपंच वीरेंद्र शर्मा, शिक्षाविद यादवेंद्र सिंह गुरुजी, विद्यालय निदेशक अरुण कुमार, एसबीआई मैनेजर अनिल कुमार, चिरूनी सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, प्यारेलाल, विजय, उदमीराम, लक्ष्मणसिंह पटवारी, कृष्ण गुर्जर, रामसिंह, सुरेश चंद , प्रताप पनवाडिया, ओमप्रकाश डीलर,ओमप्रकाश शर्मा , दीपक चौधरी , वीरेंद्र सुमन चौधरी , नवीन यादव , ओमप्रकाश रोड़ा, खुशवंत सिंह , मनीषा यादव , दीपिका भण्डारी , पिंकी शर्मा सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment