WhatsApp पर अब तक सबसे बड़ा बदलाव,मजा आ गया

नई दिल्ली: WhatsApp एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे आज के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी इस्तेमाल करते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों से लेकर ऑफिस के कर्मचारियों तक, WhatsApp पर हर तरह के लोगों से बात होती है. आज हम आपको एक ऐसी धमाकेदार ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे WhatsApp पर मैसेज भेजना और भी आसान हो जाएगा.

WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए करना पड़ता है ये काम

WhatsApp को वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन मुख्य रूप से ये एक मैसेजिंग ऐप है. आमतौर पर WhatsApp पर किसी को मैसेज करने के लिए उसका नंबर सेव करना जरूरी होता है. WhatsApp पर आप उन्हीं लोगों को मैसेज भेज सकते हैं जो आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल होते हैं. आइए जानते हैं कि आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कैसे भेज सकते हैं.

WhatsApp की इस ट्रिक ने मचाया धमाल

आइए जानते हैं कि बिना कॉन्टैक्ट को सेव किए आप किस तरह WhatsApp पर पहली बार किसी को मैसेज भेज सकते हैं. सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के ब्राउजर में जाएं, यूआरएल की जगह पर ‘https://wa.me/phonenumber’ डालें और ‘फोन नंबर’ की जगह पर वो नंबर लिखें जिसे आपको WhatsApp पर मैसेज भेजना है. इसके बाद आपको ‘कन्टिन्यू टू चैट’ का ऑप्शन मिलेगा. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने WhatsApp पर एक नया चैटबॉक्स खुल जाएगा.

इस तरह आप बिना नंबर को सेव किए किसी को भी मैसेज भेज सकेंगे. ध्यान रहे कि इसके लिए जरूरी है कि जिसे आप मैसेज भेजना चाह रहे हैं वो WhatsApp का इस्तेमाल करते हों.

Author: admin

ChatSmssystemWhatsapp
Comments (0)
Add Comment