जयपुर में 15 सितंबर को आरक्षण की रैली के दौरान उनियारा जोनी सैनी को चोट लगने पर इलाज के लिए माली समाज के भामाशाह आर्थिक मदद के लिए आए आगे ।
अशोक सैनी/ दिव्यांग जगत।
उनियारा/ टोंक।
सैनी समाज की आरक्षण रैली के दौरान 15 सितम्बर को जाने के कारण समाज के लिए जेल जाने वाले उनियारा निवासी जोनी पुत्र शंकर लाल सैनी की पुलिस की मार से पैर में फेक्चर व तबियत अत्यंत खराब होने से उसके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण समाज तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी उनियारा सतपाल सैनी एव समस्त पदाधिकारी एवं समाजसेवी होने का जिम्मा लेकर जोनी के परिवार को आर्थिक सहयोग करने के लिए एक मिशन चलाया है जिसमें समाज के कई समाजसेवी द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है ताकि जॉनी के परिवार को आर्थिक मदद मिल सके जोनी को आर्थिक मदद के लिए सभी समाज के कर्मचारी से अपील कर आर्थिक मदद के लिए सहयोग मांग रहे हैं ताकि ताकि जोनी को आर्थिक मदद देकर उसका इलाज करवा सकें
मो.नं 9887806920
बनवारी लाल सैनी,
प्रभु लाल सैनी
9982282579
Phone pay/paytam कर सकते है
उम्मीद है समाज के प्रति सहायता जरूर होगी ।