नवरात्रि के दौरान माता मंदिरों पर होगी विशेष सफाई, बिजली एवं सुरक्षा की व्यवस्था- जिला कलक्टर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए है कि नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के विभिन्न माता मंदिरों में विशेष सफाई, सजावट, बिजली एवं सुरक्षा के इंतजाम रहें। विभाग अपने दायित्वों को गंभीरता से निर्वहन करें।
आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। नवरात्रि पर्व पर नगर निगम, नगर परिषद, सभी नगर पालिकाओं एवं समस्त ग्राम पंचायतों के मंदिर में साफ-सफाई, पूजा संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने बैठक में पर्यटन एवं देवस्थान विभाग को निर्देशित किया गया कि देवी माता जी मंदिरों में नवरात्रि पर्व हर्षाेल्लास एवं उत्साह से मनाया जाएं। संबंधित मंदिर परिसर एवं उसके आसपास साफ-सफाई रहे तथा सार्वजनिक शौचालय पूर्णतः स्वच्छ रखे। इसके लिए नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिकाओं तथा पंचायतों से यह व्यवस्था कराई जानी सुनिश्चित हो। नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की भगदड या अन्य अव्यवस्था तथा अप्रिय वारदात ना हो इस हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वायत्त शासन विभाग, अन्य संबंधित अधिकारियों के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा संचालित, अराजकीय मंदिरों में शारदीय नवरात्रि पर्व में नौ दिवस तक विभिन्न व्यवस्थाएं, गतिविधियां संचालित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मंदिरों में शारदीय नवरात्रि पर्व में देवी मंदिरों में विशेष सजावट करना, रोशनी की व्यवस्था, प्रतिदिन दुर्गा सप्तसती का पाठ कराना, दुर्गाष्टमी के अवसर पर हवन कराना, कन्या पूजन कराना व भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण आदि आयोजन देवस्थान विभाग को आवंटित बजट से कराये जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा स्वायत्तशाषी संस्थाएं मंदिर तक जाने वाली सड़कों में यदि गड्डे है तो तीन दिवस में सभी पेचवर्क कार्य शीघ्र ही पूर्ण करे। ऊर्जा विभाग को नवरात्रि के अवसर पर विद्युत सप्लाई निर्बाध करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान किसी प्रकार की कटौती ना हो, सुनिश्चत किया जाए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।