डॉ. प्रभा ठाकुर ने मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह के उपाय करने का किया आग्रह

डॉ. प्रभा ठाकुर ने मुख्यमंत्री व जिला कलक्टर को पत्र लिखकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में सभी तरह के उपाय करने का किया आग्रह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पूर्व सांसद व महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभा ठाकुर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जिला कलक्टर अजमेर लोकबंधु को पत्र लिखकर अजमेर में अतिवृष्टि से पैदा हुए बाढ़ के हालात से निपटने के लिए सभी तरह के उपायों की व्यवस्था रखने का आग्रह किया है l
डॉ. प्रभा ठाकुर ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में लिखा है कि भारी वर्षा के कारण अजमेर में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हुई है l आनासागर और फाई सागर में पानी खतरे के निशान से उप्पर पहुँच गया है लो फाई सागर की पाल टूटने के डर से अजमेर के लोग चिंतित और परेशान हैं l
डॉ. प्रभा ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि ऐसी कठिन आपदा से निपटने के लिए सभी तरह के उपायों की व्यवस्था रखें ताकि अजमेर की जनता को समय पर ऐसे संकट से बचाया जा सके, उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि जानकारी मिली है कि प्रशासन प्रशासन ऐसी संभावना से निपटने की तैयारी कर रहा है l सरकार को भी इस स्थिति की जानकारी है आशा है आपका हर सहयोग अजमेर की जनता को मिलेगा l अजमेर जिले के किशनगढ़, पुष्कर आदि सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा से ऐसी आशंकाएं बढ़ रही है अतः इस विषय में शीघ्र समुचित कार्यवाही करें l

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करी मुलाकात

पूर्व सांसद व महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रभा प्रभा ठाकुर ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइन जयपुर स्थित निवास स्थान पर मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पुंछी तथा राजनैतिक चर्चा भी की l

उल्लेखनीय है कि गहलोत पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और अभी कुछ दिनों पूर्व ही उन्होंने कांग्रेसजनों व आमजन से मिलना जुलना प्रारम्भ किया है

Author: admin

Comments (0)
Add Comment