डॉ. नीरज गुप्ता और टीम ने बचाई मरीज की जान

डॉ. नीरज गुप्ता और टीम ने बचाई मरीज की जान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जेएलएन अस्पताल के श्वास रोग विभाग ने जसनगर रियाबडी नागौर की एक 36 वर्षीय महिला मरीज की सांस की नली में फंसी हुई 2.1 सेमी लंबी सुपारी ब्रोनकोस्कोपी करके बाहर निकाली।
जेएलएन चिकित्सालय के सीनियर प्रोफेसर व यूनिट हेड डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि मरीज पिछले माह से खांसी, बुख़ार और सांस की परेशानी से जूझ रही थी। मरीज ने कई जगह डॉक्टरों को दिखाया लेकिन आराम नहीं आया और परेशानी बढ़ती गई। उसे फेफड़े का ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। अंततः मरीज ने जेएलएन अस्पताल के श्वास रोग विभाग में दिखाया। जांच में पाया गया के मरीज के फेफड़े का एक हिस्सा गला हुआ था तथा नुमोनिया हो गया था। डॉक्टर की टीम ने ब्रानकोस्कोपी की जांच की। इससे पता चला कि मरीज के सांस की नली में सुपारी फंसी हुई है। डॉक्टरो की टीम ने ब्रोंकोस्कोपी की मदद से फंसी हुई सुपारी को बाहर निकाला इससे मरीज को राहत मिली और उसे एक बड़े ऑपरेशन से बचा लिया गया।
डॉक्टर्स की टीम में सीनियर प्रोफेसर डॉ नीरज गुप्ता, एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. राजवीर कुलदीप व डॉ. पीयूष अरोड़ा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश गोयल, सीनियर रेसिडेंट डॉ. ऋतंभरा, रेजिडेंट डॉ. मनीषा, डॉ स्वर्णा, डॉ. मनुदेव तथा नर्सिंग स्टाफ मानवेंद्र सिंह, सुनील और अभय कुमार शामिल थे। अब मरीज की हालत में काफी सुधार है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment