पूर्व सांसद युवरानी की पुण्यतिथि मनाई डॉ जी एस नरूका
दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज
अलवर दिनांक 27 जून 2022 सोमवार स्वर्गीय युवरानी महिंद्रा कुमारी पूर्व सांसद अलवर की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी पुष्प अर्पित किए माला पहनाई सादर कोटि-कोटि नमन किया अलवर रियासत की युवरानी महिंद्रा कुमारी को पर्यावरण एवं जानवरों से बड़ा लगाव था युवरानी महिंद्रा कुमारी l शेरनी के बच्चों को बच्चों की तरह पालती थी
उनकी एक शेरनी थी जो उन्हीं के कमरे में अलग बेड पर सोती थी युवरानी साहिबा शेरनी को अपने हाथों से खाना खिलाती थी एक दिन खाना खिलाते हुए गलती से शेरनी का दांत उनके हाथ में लग गया तो युवरानी ने शेरनी को थप्पड़ मार दिया तो 3 दिन तक शेरनी ने खाना नहीं खाया और रोती रही चौथे दिन शेरनी को युवरानी ने प्यार और दुलार दिया तब जाकर खाना खाया ऐसी थी अलवर की युवानी महिंद्रा कुमारी युवरानी का निशाना बहुत ही सटीक था उन्होंने कई मेडल पिस्टल चलाने में जीते थे जिसमें स्वर्ण मेडल भी है आज भी अलवर की जनता युवरानी को तहे दिल से याद करती है आज उनकी पुण्यतिथि थी पुण्यतिथि पर अलवर जिले के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने जाकर पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद लिया इसी तरह से जुबेर खान राष्ट्रीय सचिव एआईसीसी पूर्व विधायक रामगढ़ चेयरमैन मेवात विकास बोर्ड राजस्थान सरकार मैं भी जाकर युवरानी के चरणो में सिर रख कर आशीर्वाद लिया और माला एवं पुष्प अर्पित किए
योगेश मिश्रा जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर ने युवरानी साहब के चरणो में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया आज राजपूत समाज के डॉक्टर जी एस नरूका प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जयपुर एवं महामंत्री विधानसभा रामगढ़ पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ ने युवरानी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी माला पहनाई पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद लिया उनके साथ में जितेंद्र सिंह भाटी विजेंद्र सिंह नरूका गौरव सिंह नरूका युवराज सिंह नरूका जितेंद्र सिंह नरूका ठिकाना गोविंदगढ़ पूर्व किलेदार परिवार दशरथ सिंह शेखावत सोहन सिंह सरपंच राधेश्याम सिंह सरवन सिंह उजागर सिंह धर्म सिंह गोवर्धन सिंह आदि ने जाकर युवरानी साहब की छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं सादर कोटि-कोटि नमन किया