डोटासरा ने स्कूल नहीं खुलने का कारण बताया

कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राजस्थान में स्कूल

खोलने के फैसले को टाल दिया गया था। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्कूल नहीं खोलने को लेकर कहा कि थर्ड वेव बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए राजस्थान में स्कूल नहीं खोले गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों की चिंता की वजह से इस फैसले को टाला है। उनकी चिंता भी वाजिब है। उनका एक ही बेटा है। अब शहरों में ये ट्रेंड भी चल गया कि बेटा एक ही होना चाहिए। चिंता यह है कि यदि उसे कोरोना हो गया तो परेशानी हो जाएगी। शिक्षामंत्री ने सीकर के सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में यह बात कही।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment