इस NEWS को मत पढ़ना,रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

Suratgarh: सूरतगढ़ उपखण्ड के गांव कानोर में आज खेत में गेंहू निकालते समय थ्रेसर की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव कानोर निवासी किसान हेतराम नायक कानोर की रोही में गेंहू निकालने का कार्य कर रहे थे. 

इस दौरान थ्रेसर पर कार्य कर रहा किसान अचानक थ्रेसर की चपेट में आया गया, जिससे किसान का आधा शरीर थ्रेसर में घुस गया और किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसान व ग्रामीण मौके पर पंहुचे लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजियासर पुलिस को दी, जिस पर थर्मल चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम मौके पर पंहुचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

6 बच्चों के सिर उठा पिता का साया
मृतक के भाई राजेन्द्र कुमार बताया कि मृतक हेतराम छह बच्चों का पिता था, जिसने पांच लड़कियां और एक लड़का है. जिसमें लड़के की उम्र महज पांच वर्ष है और वह अपना जीवन यापन कृषि कार्य व दिहाड़ी मजदूरी करके करता था.

Author: admin

Comments (0)
Add Comment