जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने नसीराबाद क्षेत्र के थानों का किया निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शुक्रवार देर शाम नसीराबाद क्षेत्र के पुलिस थानो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पहले श्री नगर थाना पहुंची, वहां निरीक्षण के पश्चात नसीराबाद सिटी थाना व सदर थाना का निरीक्षण किया। नसीराबाद थानो में पहुंचने पर राणा को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान राणा ने अपराधियो के साथ सख्त कार्रवाई करने व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में डर व भय की भावना को साकार करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पुलिस कर्मियों से भी चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी । निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला, सिटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा व सदर थानाधिकारी प्रहलाद सहाय साथ रहें।