जिला प्रमुख की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला प्रमुख की अध्यक्षता में विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। जिला प्रमुख श्री मती सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला स्तरीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, टीबी चैम्पियन्स, समस्त एनटीईपी स्टाफ व आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया। जिला प्रमुख द्वारा देश को टीबी मुक्त करने हेतु कार्यक्रम को गांव स्तर तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम के प्रति जागरूकता/प्रचार-प्रसार हेतु प्रति व्यक्ति को कम से कम 5 व्यक्तियों को टीबी रोग की जानकारी रोग का फैलाव व बचाव का विजन दिया। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 26 लाख लोग टीबी से ग्रसित होते हैं एवं अजमेर जिले में लगभग 8 हजार लोग प्रतिवर्ष ग्रसित होते हैं जो कि चिंता का विषय है। टीबी भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है तथा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए सामुदायिक सहभागिता बहुत जरूरी है। जिला प्रमुख ने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रत्येक स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता तथा सभी को दायित्व के साथ समुदाय में रोग के निदान, पूर्ण ईलाज और भ्रांतियों को दूर करने पर विशेष काम करने की जरूरत के बारे में बताया। अंत में जिला प्रमुख द्वारा जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा द्वारा सभी स्टाफ को अपने-अपने गांव, अपने मि़त्रों व आसपास के व्यक्तियों को उक्त कार्यक्रम की जानकारी देने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment