जिला प्रमुख ने लवेरा में वीसी से की जनसुनवाई

जिला प्रमुख ने लवेरा में वीसी से की जनसुनवाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लवेरा पंचायत समिति श्रीनगर के भारत निर्माण आई.टी.सेन्टर लवेरा से पंचायत स्तरीय जनप्रनिधिगण, ग्रामीण, पंचायत स्तरीय सरकारी कर्मचारी/अधिकारी गण वीसी के माध्यम से जिला प्रमुख श्री मति सुशील कंवर पलाड़ा की जनसुनवाई में जुडकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। वीसी के दौरान जिला प्रमुख के समक्ष सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना, दिव्यांगों की योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु पात्र व्यक्तियों के चिन्हीकरण पंचायत स्तरीय सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा, ईमित्रा, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंचों इत्यादि द्वारा सर्वे के माध्यम से किये जाने की जानकारी दी। पंचायतीराज के अधीन पांच विभागों के कार्यकलापों की जानकारी दी गई ।
इस वीसी के दौरान ग्राम पंचायत लवेरा सरपंच शंकरलाल जाट, उपसरपंच कानाराम गुर्जर, नन्दकिशोर कुमावत , सहायक विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीनगर, मूलसिंह राठौड ग्राम विकास अधिकारी, नन्दकिशोर जांगिड क.सहायक, इन्द्रलाल जाट वार्ड पंच, ईमित्रा विष्णु वैष्णव ग्रामवासी गोपाल जाट, बीएलओ रघुवीरप्रसाद वैष्णव, पूर्णसिंह राजपुरेाहित, गिरधारीलाल इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment