नसीराबाद के सामान्य चिकित्सालय मे प्रिकाँशन डोज का जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राज्य सरकार के आदेशानुसार 18 से 59 साल के लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज़ लगाने का उद्धघाटन शुक्रवार को राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में जिला कलेक्टर अंशदीप, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी , उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद राकेश कुमार गुप्ता , जिला प्रजनन एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर श्रीमती स्वाति शिंदे द्वारा किया गया। डॉ विनय कपूर , प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय सामान्य चिकित्सालय द्वारा जिला कलेक्टर सहित आये सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में लाभार्थी समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक सुशील कुमार गदिया के पहला प्रिकाँशन डोज लगाकर शुरुआत की गई। उद्घाटन कार्यक्रम मे चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सक , स्टाँप व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।