मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर
भटियाणी मे औषधीय पौधों का वितरण
अजमेर जिले के नसीराबाद तहसील के निकटवर्ती ग्राम भटियानी में घर-घर औषधीय पौधे वितरण योजना के तहत आज गुरुवार को औषधीय पौधों का वितरण कर शुभारंभ किया गया । पंचायत सहायक पुखराज टांक ने बताया कि औषधीय पौधों में गिलोय, तुलसी, अशवगंधा और कालमेघ का सरपंच कौशल्या देवी तेला , पंचायत समिति सदस्य हनुमान प्रसाद खटीक , विधालय प्रधानाचार्या जयश्री शर्मा, पंचायत सहायक पुखराज टांक, कोविड हेल्थ असिस्टेंट गीता प्रजापत द्वारा ग्रामीणों को वितरित किए गए । इस अवसर पर सरपंच कोशल्या देवी ने प्रर्यावरण व क्षेत्र मे अच्छी बारिश के लिए सभी ग्रामीण एक एक पेड लगाने की सीख के साथ पेड से होने वाले लाभ के बारे मे जानकारी दी । पोध वितरण कार्यक्रम मे ग्राम वासियो पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।