सरसों की फसल के बीच खड़ी अफीम की खेती का खुलासा,70 किलो अफीम के पौधे किए जब्त.

सरसों की फसल के बीच खड़ी अफीम की खेती का खुलासा,70 किलो अफीम के पौधे किए जब्त.

【पंडित पवन भारद्वाज 】【दिव्यांग जगत अलवर】

मुण्डावर थाना पुलिस ने मिशन 100 अभियान के तहत आज कार्यवाही करते हुए हटूण्डी में सरसों की फसल के बीच खड़ी अवैध अफीम की खेती का किया खुलासा।
थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एडिशनल एसपी जगराम मीणा एवं डीएसपी महावीर सिंह के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए ग्राम हटुण्डी निवासी ब्लू यादव पुत्र लालाराम जाति अहीर के खेत में सरसों की फसल के बीच उगाई गई अफीम की खेती का खुलासा करते हुए करीब 70 किलोग्राम अफीम के पौधे जब किए हैं।मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना मुण्डावर ने अफीम के पौधों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गहन अनुसंधान कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस की कार्यवाही से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment