मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू के अतिसय क्षेत्र मे प्रर्युषण पर्व पर धर्मेन्द्र बाकलीवाल ने किया तेला ( उपवास)
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक देरांठू मे जैन समाज के अतिसय क्षेत्र मे भादव मास मे जैन मन्दिरों मे
श्रद्धा व भक्ति के साथ पाठ पूजन चल रहे । इससे भगवान इन्द्र देव भी प्रसन्न होकर अमृत की बारिश कर रहे है ।प्रर्युषण पर्व पर प्रतिदिन शार्वक बन्धु भगवान शान्तिनाथ व भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा व कलशाभिषेक कर रहे है । वही सांय मन्दिर मे सामुहिक आरती कर भजनो का आनन्द उठा रहे है । पर्युषण पर्व पर धर्मालम्बी महिला एवं पुरुष केसरिया वस्त्र धारण कर श्रृद्धा एवं भक्ति से पूजन किया । पर्व पर समाज के युवा धर्मेंन्द्र बाकलीवाल ने तीन दिन का तेला ( उपवास ) किया । जिस पर थालोडी कार्यक्रम मे मन्दिर मे परिवार सहित विशेष पूजन किया । फिर सभी जैन समाज बन्धु बाकलीवाल को गाजे बाजे के साथ मन्दिर से घर लेकर आये । कल समाज द्वारा मन्दिर मे पूजन करने के पश्चात शाम को प्रर्युषण पर्व की समाप्ति के पश्चात मन्दिर मे ही सभी जैन धर्मालम्बी वर्ष भर मे भूल चूक मे एक दुसरे के प्रति कोई हुई गलती के लिए हाथ जोड क्षमा मांगेंगे । फिर कस्बे में घूम कर कस्बे वासियो से भी क्षमायाचना कर क्षमावाणी पर्व मनायेगे ।