मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर
सहकारिता से ही जन जन का विकास : केंद्रीय सहकारी मंत्रालय
झड़वासा के किसानों से लिया सजीव प्रसारण एवं कृषक गोष्ठी में भाग
अजमेर जिले के ग्राम पंचायत झड़वासा मे आज शनिवार को सेवा सहकारी समिति कार्यालय में किसानों ने केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के प्रथम केंद्रीय मंत्री अमित शाह के सजीव प्रसारण में सरपंच भँवर सिंह गौड के नेतृत्व में भाग लिया।
झड़वासा सहकारी समिति व्यवस्थापक व अजमेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक नसीराबाद के ऋण पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह गौड ने बताया की शनिवार को भारत सरकार के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह के सजीव प्रसारण को झड़वासा के किसानों ने बड़े ध्यान से सुना और महसूस किया । प्रसारण मे बताया कि सहकारिता के जरिये ही जन जन का विकास संभव है , जैसे फसली ऋण, पशुपालन, खाद, बीज और खाद्य सुरक्षा जैसे और कई किसानों के लिए उपयोगी योजनाओं से किसान आत्म निर्भरता की और बढ़ता है।
साथ ही उपस्थित किसानो ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया और चर्चा की, की केंद्र में सहकारिता मंत्रालय होने से निश्चय ही लक्ष्य के अनुरूप 2022 तक देश का हर किसान आत्म निर्भर होने के साथ साथ अपनी आय भी दुगुनी कर पायेगा।
इस मौके पर बाघसुरी सहकारी समिति के व्यवस्थापक नरेंद्र सिंह गौड, झड़वासा सहकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक नारायण सिंह गौड, चन्द्रेश पंवार, सहायक कर्मचारी किशन लाल, कृषक मित्र तेजमल जाट, किसान सज्जन मल वर्मा, नंदराम मेघवंशी, हगामी लाल, रतन लाल मोटिस, काना माली, बाबू लाल गुर्जर और ई-मित्र संचालक पिंटू जांगिड़ उपस्थित थे।