देरांठू के बैरवा बने अन्तर्राष्ट्रीय मानवता , अधिकार एवं मिडिया संगठन के देहात जिलाध्यक्ष
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अन्तर्राष्ट्रीय मानवता , अधिकार एवं मिडिया संगठन के स्टेट प्रेसीडेंट अनीश चौहान ने संगठन के प्रति समर्पित होकर अच्छा कार्य करते रहने पर देरांठू ( नसीराबाद ) निवासी किशनलाल बैरवा को एस सी सेल देहात अजमेर से जिलाध्यक्ष नियुक्त किया । जिस पर बैरवा समाज देरांठू के साथ ग्रामीणो ने भी हाद्बिक खुशी व्यक्त करते हुए किशनलाल को बधाई दी ।