उप मुख्यमंत्राी श्रीमती दिया कुमारी ने अजमेर में आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
दिया कुमारी ने आँगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को किया प्यार दुलार
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने मंगलवार को अजमेर के भुणाबाय स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र तथा लोहाखान परियोजना अजमेर शहर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खूब प्यार दुलार किया। श्रीमती दिया कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर वहां नन्हें मुन्नों के साथ समय बिताया। उन्होंने बच्चों से रौचक बातचीत की और उन्हें खूब प्यार दुलार भी किया। बच्चे भी उप मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बहुत खुश दिखाई दिए । उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा भूणाबाय आंगनबाडी केन्द्र परियोजना श्रीनगर एवं आंगनबाडी केन्द्र लोहाखान परियोजना अजमेर शहर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर श्रीमती तारामति वैष्णव, परियोजना अधिकारी श्रीनगर शैलेन्द्र गुप्ता एवं परियोजना अधिकारी अजमेर शहर श्रीमती विमलेश डेटानी उपस्थित थे। भूणाबाय आंगन बाडी केन्द्र पर 24 पंजीकृत बच्चे (3-6वर्ष) में से 20 बच्चे उपस्थित थे। श्रीमती दीया कुमारी द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार एवं शाला पूर्व शिक्षा का निरीक्षण किया गया। केन्द्र के संचालन के संबंध में आंगनबाडी केन्द्र कार्यकर्ता अंजु तुनवाल से जानकारी ली गई। लाभार्थी बच्चों से भी संवाद किया गया। इसमें बच्चों से उनका नाम, पोषाहार के बारे में पूछा गया। बच्चों को वितरित किया जाने वाला गरम पोषाहार रसोई घर में जाकर देखा गया। गुणवत्ता की जांच भी की गई। बच्चों को टाॅफी का वितरण किया गया।
लोहाखान आंगनबाडी केन्द्र पर 23 पंजीकृत बच्चे (3-6वर्ष ) में से 21 बच्चे उपस्थित थे उप मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार की जानकारी ली गई। उपस्थित बच्चों से संवाद किया गया। बच्चों द्वारा आंगनबाडी केन्द्र पर सीखी गयी कविता भी सुनाई गई। केन्द्र की व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टी व्यक्त की गई।