नसीराबाद में हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह की आकस्मिक निधन पर छाया गहरा शोक
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । बुधवार को जिले के नसीराबाद सदर पुलिस थाना वाहन में बैठे हुए ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल नसीराबाद उपखण्ड के चैनपुरा गांव के निवासी राजेंद्र सिंह रावत की अचानक हद्बय गति रुक से अचानक निधन हो गया । राजेंद्र सिंह रावत की ड्यूटी राष्ट्रीय राज मार्ग 48 पर पेट्रोलिंग में थी ।
सुचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला सहित पुलिस नें रावत को अस्पताल पहुंचाया। मगर उपस्थित डॉक्टर नें जाँच कर राजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया । जिससे दिवंगत के परिवार सहित पुलिस विभाग में गहरा शोक छा गया । जिस पर सभी पुलिस कर्मियों सहित , झड़वासा सरपंच भंवर सिंह गौड , पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी नारायण सिंह चारण, सुभाष व सुरेश चौधरी, मंजीत सिंह व महेश प्रजापत ने भगवान से दिवंगत को अपने श्री चरणों में स्थान देने व परिवार को यह आघात सहन करने शक्ति प्रदान करने की कामना की ।